दुर्ग । छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल जिला स्तरीय का आयोजन दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के खेल गांव पुरई में आयोजित किया गया था। जिसमें मचांदुर की कबड्डी टीम ने पाटन, धमधा को हराकर संभाग स्तरीय ओलंपिक खेल में जगह बनाया। इस टीम की जीत पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर हैं। जनपद सदस्य लेखन साहू,सरपंच दिलीप साहू,उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,सचिव धारेंन देवांगन,मनोज राजपूत,नरेश यदु,शीत साहू,बीटू साहू,कबड्डी टीम कोच दीपक साहू,उज्जवल साहू पंच प्रवीण यदु,गणपत साहू,तुकाराम साहू,ललित पटेल,सीताराम देवांगन,सहित ग्रामीणों ने जीत की बधाई दी और आने वाले समय मे अच्छा प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन करें। यह जानकारी उपसरपंच ग्राम पंचायत मचांदुर ने दी।

- November 29, 2022