पुरखा पुरोधा पुरातत्विक धरोहर मड़ई तरीघाट में 10 नवंबर को मड़ई मेला का आयोजन


पाटन। ग्राम तरीघाट में वार्षिक मड़ाई मेला का आयोजन 10 नवंबर को किया जा रहा हैं। सरपंच अशोक साहू ने बताया कि पुरखा पुरोधा पुरातत्विक धरोहर मंडई मेला का आयोजन इस वर्ष 10 नवम्बर को आयोजित है।