पंडरिया।नगर से सटे ग्राम मैनपुरा के महिला समूह ने होली के लिए हर्बल गुलाल बनाई है।जिसे जनपद कार्यालय के स्टाल लगाकर बेचा गया।बाजार में केमिकल वाले रंग,गुलाल त्योहार के मजे को किरकिरा कर देते हैं। लोगों को ऐसे रंगों की वजह से एलर्जी का सामना भी करना पड़ता है।लेकिन अब ऐसे रंगों के विकल्प के रूप में हर्बल गुलाल आ गया है। होली त्योहार के लिए हल्दी, चुकंदर, पालक और पलाश के रस से बने हर्बल गुलाल की बिक्री के लिए स्टॉल जनपद पंडरिया में लगाया गया।
पंडरिया जनपद पंचायत प्रांगण में महालक्ष्मी महिला समूह मैनपुरा द्वारा हर्बल गुलाल की बिक्री स्टॉल लगाकर किया जा रहा है।

समुह् की रमा पितानिया ने बताया की कच्चा हल्दी, पालक भाजी के रस, चुकंदर के रस, पलाश के फूल को मिलाकर गांव में गुलाल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये गुलाल केमिकल विहीन होने से मानव शरीर पर कोई नुकसान नहीं करेगा । रासायनिक एवं अन्य पदार्थों से निर्मित रंग, गुलाल से त्वचा संबंधी खतरा होने की आशंका रहती है, हर्बल गुलाल से त्वचा एवं अन्य नुकसान होने का खतरा नहीं रहता है।

विकासखंड प्रबंधक अरुणा खेस्स ने बताया कि 100 ग्राम का पैकेट 20 रुपए,200 ग्राम को 40 रुपए व आधा किलो के पैकेट को 100 रुपये की दर पर बेंच रहे हैं। विकास विस्तार अधिकारी चित्रा यादव ने बताया कि समूह की महिलाये गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर तिरंगा झडा बनाने का भी काम किये है। जिसे आसपास के थोक व्यापारी के अलावा ग्रामीण लोग भी खरीद कर ले जाते हैं।
