रायपुर । छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाल ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के सहायक शिक्षक एलबी और शिक्षक एल बी की पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के अनुपालन में यह बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है और प्रचलित परंपरा से हटकर वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत 5 वर्ष का 3 वर्ष में पदोन्नति किया जाना अपने आप में एक बड़ी पहल एवं मुख्यमंत्री जी का शिक्षकों के लिए एक सकारात्मक सोच है जिसके लिए संगठन मुख्यमंत्री का आभार मानता है। ज्ञातव्य हो की प्रदेश में 2018 में संविलियन उपरांत इस मांग को वेतन विसंगति दूर करने की दिशा में पहली सीढ़ी के तौर पर किया जाने वाला सफल प्रयास के रूप में छत्तीसगढ़ शिक्षक महा फेडरेशन संगठन ने ही रखी थी। यदि तिथिवार पूर्व के ज्ञापन का सिलसिला देखा जाए तो यह साबित होता है की महाफेडरेशन ने ही वेतन विसंगति को दूर करने पदोन्नति का रास्ता अपनाने एवं 5 साल के बाध्यता को समाप्त कर 3 साल में करने की मांग की थी जोकि मुख्यमंत्री जी के आदेश से और अभिनव पहल से पूर्ण होता एवं सफल होता दिख रहा है उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन ने संविलियन प्राप्त शिक्षकों के पद नाम से एलबी शब्द हटाने की भी पुरजोर प्रयास किया था जिसके एवज में मुख्यमंत्री सचिवालय से एलबी शब्द हटाने के आदेश निर्देश प्रमुख सचिव सहित शिक्षा विभाग को दिए थे इस संबंध में महाफेडरेशन के अध्यक्ष राजेश पाल के नाम से भी लेटर जारी किया गया था ।मगर विडंबना थी की उस समय प्रदेश के अन्य तथाकथित शिक्षक संगठनों ने लगातार एलबी शब्द को हटाने का लगातार विरोध किया भरसक वेब न्युज चलाए।अपितु असफल हुए और आज छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन के मांगो एवं प्रयासों पर मुहर लगाते हुए एलबी शब्द का क्रमशः सफाया किया जा कर 5 साल का 3 साल में पदोन्नति देकर एक तरह से सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति को दूर किया जा रहा है ,यही नहीं छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन ने प्रदेश में पदोन्नति प्रक्रिया में अलग थलग पड़ गए उर्दू एवं हायर सेकेंडरी में कार्यरत सहायक शिक्षक विज्ञान एलबी शिक्षकों के लिए पदोन्नति हेतु एकीकृत वरिष्ठता सूची में नाम जुड़वाने में संघर्ष किया और सफल रहा जहां महाफेडरेशन के सभी पदाधिकारी उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा महामंत्री प्रणाम मंड्रिक ,मीडिया प्रभारी रितेश ठिकरिया जिला अध्यक्ष दुर्ग धनेश्वर साहू सलीम उद्दीन खान सबीना बानो सिद्दीकी रोशन साहू रामकृष्ण देवांगन ज्योति नेताम कनक सिंह ममता सूर्यवंशी संगीता चंद्राकर प्रकाश चौबे गौतम चंद्राकर आलोक नायक ऋतुराज चतुर्वेदी हर्ष प्रभात साहू सहित सभी पदाधिकारियों ने लगातार संघर्ष किया । प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों मुख्यमंत्री के सुपुत्र, मुख्यमंत्री के ओएसडी डीपीआई के संचालक सहित मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाई एवं एवं मांग मनवाने में सफल हुए। राजेश पाल ने इनका श्रेय अपने पदाधिकारियों एवं संगठन के सक्रिय सदस्यों को दी है ।इस तरह छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरेशन ने हर मंच में प्रदेश के शिक्षकों के लिए आवाज उठाने का काम किया ,आज महाफेडरेशन का परिवार बढ़ रहा है जो अति हर्ष का विषय है।
इसी तारतम्य में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से अपील की है के सभी शिक्षकों का पदोन्नति संभव नहीं है ऐसे में वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत पदोन्नति से वंचित शेष70% सहायक शिक्षक एवं शिक्षक साथियों ने के लिए क्रमोन्नति का प्रावधान किया जाकर उनके वेतन विसंगति को दूर करने का काम प्रदेश की सरकार करे। इस संबंध में पुनः महाफेडरेशन संघर्ष को आगे बढ़ाएगा और प्रांत के जनप्रतिनिधियों आला अधिकारियों एवं मंत्रालय के सघन परिक्रमा कर इन मांगों को मनवाने में अपनी शत प्रतिशत ईमानदार मेहनत वह प्रयास करेगा। इसके लिए राजेश पाल ने कहा कि संगठन का प्रसार टीम एक शिष्टमंडल बनाकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में ऐसे शिक्षकों को एकत्र कर जिले व ब्लॉक की जिम्मेवारी देगा जोकि छल कपट वह वर्ग बाद से दूर ईमानदारी और पूरी मेहनत से महाफेडरेशन का साथ देकर इस मांग को मनवाने में संगठन का साथ देगा और प्रांत तक आवाज उठाने में मदद करेगा। ऐसी टीम लगभग 3 संभाग के 15 जिलों में तैयार हो चुकी है केवल उनके जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों के नाम का घोषणा करना शेष रह गया है। साथियों आने वाले चुनावी वर्षों में हमें ऐसे संगठन को और ऐसे नेतृत्व को चुनना है जोकि सीधे शासन प्रशासन के मुखिया तक न सिर्फ अपनी बात पहुंचा सके बल्कि पूरी ईमानदारी एवं ताकत के साथ उसे मनवा भी सके। साथियों और हमारा यह विश्वास है कि यह कूबत वर्तमान में छत्तीसगढ़ शिक्षक महा फेडरेशन में और उनके पदाधिकारियों में है ।अतः क्रमोन्नति के लिए पुनः प्रयास करने की आवश्यकता है और हम निश्चित तौर पर इस में सफल होंगे। आप सभी प्रदेश के सम्मानित शिक्षकों के साथ छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन संगठन मजबूती के साथ खड़ा है। अतः उतना ही आवश्यक है कि आप सभी जिलों में ब्लॉकों में संकुल में उसी मजबूती के साथ हमारा साथ देंगे। क्रमोन्नति हमारा हक है और हम लेकर रहेंगे।
