पंडरिया-ब्लाक अन्तर्गत ग्राम महली से कुंडा जाने वाली प्रधाम मंत्री सड़क पर पिछले सप्ताह भर से गिट्टी स भरी हाइवा चल रही है।जिसके कारण उक्त करीब6 किलोमीटर की सड़क दब गए हैं।रेंगबोड,गूँझेटा, खम्हरिया,अखरा,दुल्लापुर में सड़क में बड़े -बड़े गड्ढे बन गए हैं।कुछ माह पहले सड़क का मरम्मत गया था।लेकीन भारी वाहन चलने के कारण सड़क पुनः जर्जर हो गए हैं।गड्ढों के कारण छोटे चार पहिया वाहनों व दुपहिया का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।वहीं गड्ढों में दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है।
कार्यवाही नहीं-प्रधान मंत्री सड़क पर भारी वाहन का परिवहन प्रतिबंधित है।लेकिन ब्लाक में इसका कोई असर नहीं है।कुंडा से महली होते हुए प्रतिदिन 10 से अधिक हाइवा चल रही है।जिसमें सड़क निर्माण के लिए गिट्टी सूरजपुरा लाकर डंप की जा रही है।लगातार हाइवा जैसे भारी वाहन इस सड़क पर चल रही है।लेकिन प्रशासन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रही है।जिसका खामियाजा इस रास्ते मे सफर करने वालों को उठाना पड़ रहा है।कार्यवाही करने के बजाय विभाग ठेकेदारों के आगे नतमस्तक नजर आता है।वहीं ग्रामीणों द्वारा कई बार इस संबंध में मांग की जा चुकी है,लेकिन वाहनों का चलना नहीं थम रहा है।
बड़े सड़क की आवश्यकता-महली से कुंडा तक बड़ी सड़क की आवश्यकता है।क्योंकि बड़ी संख्या में लोगो का ब्लाक मुख्यालय आना-जाना लगा रहता है।लेकिन पिछले कई वर्ष से लोग सड़क निर्माण का इंतजार कर रहे हैं तथा खराब सड़क में चलने मजबूर हैं।बरसात होने पर इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है।
बेमेतरा मुख्य मार्ग में जोड़ने की मांग-महली कुंडा मार्ग को बड़ी सड़क बनाने के साथ इसे बेमेतरा मुख्य मार्ग में जोड़ने की मांग हो रही है।मनोज सिंह,अजित,कलीराम व रोहित ने बताया कि इस मार्ग का उन्नयन करना चाहिए। साथ ही इसे माकरी,दामापुर,छिरहा,कठुतिया, दाढ़ी होते हुए उमरिया चौक तक बनाने की जरूरत है।जिससे इस क्षेत्र के लोगों को राजधानी रायपुर जाने के लिए सुविधा मिल जाएगी ।वहीं इस क्षेत्र में उपक्षेति गांवों का विकास भी हो सकेगा।

- October 14, 2024
भारी वाहन चलने से महली-कुंडा मार्ग जर्जर…महली से दाढ़ी होते हुए चौड़ी सड़क बनाने की मांग
- by Raju Verma