पंडरिया।ब्लाक अन्तर्गत ग्राम महली से कुंडा तक सड़क अत्यंत जर्जर हो चुके हैं,सड़क का मरम्मत पिछली गर्मी में दो माह पहले किया गया था।लेकिन बरसात के शुरुवाती दिनों में ही बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।इसके साथ ही लोग अपने घर के सामने को सड़क से ऊंचा मिट्टी पाट दिए हैं ,जिसके कारण भी सड़क खराब हो रही है।कुंडा के बाद
दामपुर,पटुआ तक की प्रधानमंत्री सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था मे हैं।महली से कुंडा व पटुआ तक सड़क की लंबाई करीब 24 किलोमीटर है।सड़क कम चौड़ी है,सड़क किनारे कीचड़ होने के कारण गाड़ियां फंस जाती है,जिससे सड़क जाम हो जाता है। वहीं गड्ढों के कारण गन्ना का ट्रेक्टर पलट जाते हैं।ब्लाक के अंतिम ग्राम पटुआ के बाद बेमेतरा जिले के कठुतीया होते हुए उक्त सड़क बेमेतरा की ओर जाती है।
उक्त सड़क खराब होने के कारण आवागमन कम है।सड़क बन जाने पर यह कुंडा वासियों व क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही किफायती साबित होगा।कुंडा सहित ब्लाक के लोगों को राजधानी पहुंचने के लिए यह सबसे कम दूरी की सड़क होगी।वर्तमान में लोगों को कवर्धा व मुंगेली होकर रायपुर जाना पड़ता है।महली-कुंडा-दामापुर-दाढ़ी होकर सड़क बनने पर राजधानी की दूरी करीब 30 किलोमीटर कम हो जाएगी।

चौड़ी सड़क बनाने की जरूरत–
क्षेत्र के लोग पिछले 10 वर्षों से महली,कुंडा,माकरी, पटुवा,कठुतिया,छीरहा, दाढ़ी होते हुए कवर्धा बेमेतरा मुख्य मार्ग में जोड़ने की मांग कर रहे हैं।महली इसकी लंबाई करीब 40 किलोमीटर की होगी।वर्तमान में यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत निर्मित है।जिसमें महली से छिरहा तक जर्जर अवस्था मे है तथा छिरहा से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण हो चुका है।इस मार्ग का उन्नयन कर बड़े परियोजना (एडीबी)में शामिल कर चौड़ी सड़क बनाये जाने की जरूरत है।उक्त सड़क बनने से कुंडा के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रायपुर जाने में काफी कम दूरी तय करनी पड़ेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा– बड़ी सड़क नहीं होने के कारण अभी दामापुर, पटुआ, छीरहा,कठुतिया,सहित अनेक गांवों का विकास नहीं हो पा रहा है।बड़ी सड़क बनने पर क्षेत्र में आवागमन बढेगा तथा पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सकेगा तथा यह सड़क विकास की लाइफ लाइन होगी।कुंडा के अजित सिंह ,रोहित कुमार,बबला रजक,मन्नू चंद्रसेन ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण कुंडा क्षेत्र का विकास अपेक्षाकृत नहीं हो पाया है।अब कुछ सड़के बन चुकी है।उन्होंने बताया कि महली से दाढ़ी तक सड़क बनने पर कुंडा क्षेत्र के विकास तेजी से होगा।
पूर्व में हुआ था सर्वे-महली -कुंडा होते हुए सड़क निर्माण के लिए पूर्व में सर्वे करवाया गया था।जिसके पश्चात सरकार बदलने के साथ यह ठंढे बस्ते में चला गया।भाजपा सरकार बनने पर लोग एक बार फिर इस सड़क के निर्माण की उम्मीद लगाए हैं।