महामाया सेवा समिति ने अपने सफाई अभियान के 114 सप्ताह पूर्ण

पंडरिया। नगर के महामाया सेवा समिति ने अपने सफाई अभियान के 114 वे चरण में वार्ड 15 के भांडी मंदिर परिसर की साफ सफाई करते हुए नगर में स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया।समिति के अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए अपने आस-पास की सफाई जरूरी है।उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य लगातार नगरवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने कार्य कर रही है।

उन्होंने खुले के कचरा नहीं फेकने व स्वच्छ रखने की अपील की है।इस दौरान समिति प्रमुख रूप से सचिव ,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अभिषेक शर्मा , डॉ रामकिशोर बैस , प्रबंधक मनेंद्र शांडिल्य ,बुधदेश राय ,पूर्व पार्षद विजय बर्मन ,रमतला नायक मनमोहन साहू,शिशुपाल साहू , राजू गुप्ता,रिंकू हलवाई के साथ कमांडो दस्ता, स्वच्छता गर्ल टीम से राधिका अहिरवार,आरती कुर्रे,ज्योति कुर्रे,संतोषी राज तथा मंदिर के पुजारी अरविंद्र चौबे के साथ आसपास के लोग उपस्थित रहे ।