

राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । महामाया सेवा समिति ने रविवार को सफाई अभियान का 82 वा चरण पूर्ण किया।महामाया सेवा समिति पंडरिया ने सफाई के 82 वे सप्ताह नगर के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर की साफ -सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। सफाई के साथ समिति के 82 वा चरण पूरा कर लिया गया ।समिति के सदस्य पिछले 82 सप्ताह से सफाई का कार्य कर नगर वासियों को सफाई के लिए प्रेरित कर रहे हैं।इस दौरान समिति अध्यक्ष संजय सोनी के साथ अभिषेक शर्मा,अनुराग ठाकुर,मनेंद्र शांडिल्य,जीवन देवांगन, बुध्देश रॉय, विजय बर्मन,जितेंद्र बंजारे,सोनपुरिया अजय बंजारे,अथर्व सोनी,जग्गा शर्मा,गर्ल्स ग्रुप से राधिका, आरती, ज्योति, साक्षी, छोटी, सन्तोषी, ममता ,दुर्गा,गुनगुन,गरिमा सोनी,सिद्धि गुप्ता निशा रात्रे और कमांडो दस्ता ,जलेश सोनी,देवचरन यादव ,और बहुत सारे पंडरिया नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

