पंडरिया। महामाया सेवा समिति पंडरिया स्वतन्त्रता दिवस से पहले नगर के गांधी प्रतिमा परिसर के अनियमित कचरे की साफ सफाई किया गया।जिसमें महामाया सेवा समिति ,नगर पालिका पंडरिया तथा पाँच स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर और नगर सेवको ने नगर पालिका पंडरिया सी एम ओ के विशेष आह्वान पर सफाई अभियान चलाते हुए सर्वत्र स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी का स्लोगन देते हुए स्वास्थ्य और समृध्दि के लिए साफ सफाई को समिति के द्वारा अति आवश्यक बताया गया ।समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक रविवार को सुबह 7 से 9 बजे तक नगर में सफाई का कार्य कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यकारणी सदस्य वरिष्ठ नेता चन्द्रकुमार सोनी के मार्गदर्शन में सफलता और गर्वता से सम्पन्न हुआ।

इस अभियान में प्रमुख रूप से समिति अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि , संजय सोनी के साथ सचिव अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष,पार्षद अनुराग सिंह ठाकुर,प्रबन्धक मनेंद्र शांडिल्य,बुध्देश रॉय, देवा चटर्जी,स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर मोहन राजपूत,राजीव श्रीवास्तव,रामकिशोर बैस,हमीद खान,चन्द्रप्रकाश राजपूत,अंकित रॉय,अमृत दास नवरंग, चिंटू अनिल ठाकुर,पूर्व पार्षद विजय बर्मन, मनमोहन साहू , ब्रिज सोनी, गल्स ग्रुप की सदस्य ज्योति कुर्रे ,न पा कमांडो दस्ता ,नगर पालिका के कर्मचारी गण तथा आसपास के जागरूक लोग उपस्थित रहे ।
