पंडरिया। महामाया सेवा समिति द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा ,स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत रविवार को शनि मंदिर के पास सफाई कार्य किया गया।समिति द्वारा सफाई का 115 वां सप्ताह पूरा किया गया।
स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी का नारा देते हुए रविवार को पांच नगर पालिका स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद और पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ मिलकर महामाया सेवा समिति ने पूरे नगर में स्वच्छता का संदेश दिया।
इस आयोजन में नगर पालिका परिषद के कर्मचारीगण,कमांडो दस्ता,पर्यावरण संरक्षण समिति, जनप्रतिनिधिगण, कंकालीन दुर्गा उत्सव समिति,महिला समूह, गणमान्य नागरिक गण तथा आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।
