महंत पोसुदास शा. हाई स्कूल सुरपा मे सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत 12 पात्र छात्राओं को सायकल वितरित किया गया।

सुरपा।स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में समस्या होती थी कई ऐसे छात्राएं भी है जिनके घर पर आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नहीं है उन छात्राओं को शिक्षा से वंचित ना होने के लिए प्रदेश सरकार हर तरह से सहायता कर रही हैl
इस अवसर पर ग्राम सुरपा की सरपंच रेखा साव, डॉ.सरोज साव,शाला विकास समिति के अध्यक्ष रिखीराम नारंग, प्रमोद जैन, देवानंद देवांगन, भागवत साव, शाला के प्राचार्य इंद्रेश कुमार देवांगन शिक्षकगण राजेन्द्र वर्मा, सरोज देवांगन, सरिता झा, बबिता सोनवंशी, रविन्द्र बघेल, झामन निर्मलकर एवं पालकगण उपस्थित रहे।।