महापर्व छठ सांध्य अर्घ्य श्रद्धालुओं ने किए समर्पित डूबते सूर्य को….पालिका अध्यक्ष एवम पार्षद ने दी बधाई एवम शुभकामनाएं

कुम्हारी । श्रद्धालुओं ने निर्जला रहते हुए छठ महापर्व पर नहाए खाय, खरना, निर्जला व्रत रखते हुए अत्यन्त उत्साह एवं हर्षोल्लास पूर्वक गाजे बाजे के साथ कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठमि की संध्या छठी मईया एवं डूबते सूरज को संध्या अर्घ्य समर्पित करते हुए समस्त मनोकामना पूर्ण करने की कामना की । इस सुअवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, पार्षद मनहरन यादव ने वार्ड क्रमांक 01 शीतला माता मंदिर बड़ा तालाब छठ घाट पर पहुंच कर समस्त व्रतधारियों एवम नागरिकों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। छठ व्रतियों को ध्यान में रखकर इस वर्ष पालिका अध्यक्ष ने विशेष रूप से रुचि रखते हुए उन्नत व्यवस्था अपनी टीम के साथ समयपूर्व कर प्रशंसनीय कार्य संपादित किया ।

छठ व्रतियों को बधाई देने जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष निश्चय बाजपेई, मंडल अध्यक्ष पी एन दुबे, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजीत यादव छठ घाट पर पहुंचे ।