महाशिवरात्रि : शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर में होगा रुद्राभिषेक एवम महाभण्डारा का आयोजन

पाटन।शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर में स्थित शिवमंदिर के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर भगवान शिव जी के रुद्राभिषेक , हवन पूजन एवम महाभण्डारा का कार्यक्रम रखा गया है । उक्त जानकारी देते हुए शिव मंदिर प्रबंधन समिति के मीडिया प्रभारी श्री ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि कल दिनांक 18 फरवरी दिन शनिवार को प्रातः 11.30 बजे से शिव रुद्राभिषेक , हवन एवम आरती का कार्यक्रम आचार्य पंडित प्रखर तिवारी द्वारा सम्पन्न किया जाएगा , रुद्राभिषेक में मुख्य यजमान श्रीमती सरस्वती गिरीश वर्मा होंगे । पश्चात 2 बजे से महाभण्डारा रखा गया है । शिवपार्क कॉलोनी वासियों — महिला एवम पुरूष द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया जाएगा । शिवमंदिर प्रबन्धन समिति के पदाधिकारी एवम सदस्यों — श्री नरेन्द्र कुमार दुबे , श्री मोरध्वज साहू , श्री ललित कुमार बिजौरा , श्री राजकिशोर भट्ट , विजय देवांगन , श्री शिवनारायण मिश्रा , श्री प्रवीण चंद्राकर , विजय चंद्राकर , देवनारायण चंद्राकर , गिरधारी साहू , नरेंद्र विश्वकर्मा , लाल बहादुर साहू , पुरुषोत्तम लखेड़ा , पी.पी. सिंह , लक्ष्य देवांगन , विनोद देशमुख , महेश निषाद , एल.एन.यादव ,जे.पी.सोनी . इन्द्रभान सोनी , मनोज शर्मा , संदीप यादव , महेंद्र बंजारे , प्रमोद वर्मा सहित शिवमंदिर प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रुद्राभिषेक एवम महाभण्डारा कार्यक्रम में उपस्थित होने सभी शिवपार्क कॉलोनी वासियों से अपील किया है ।