पाटन। 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव वर्ष 2025 का आयोजन 10 अप्रैल दिन गुरुवार को रानी तराई में आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में विभिन्न आयोजन होंगे। जैन युवा मंच भखारा राल एवं हेल्प और सर्व फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। पूरा कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होंगे। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने रक्तदान की अपील भी की है।। सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल जैन ने बताया कि अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योति पारख अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा , सतीश राय सोनी उपाध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ,श्रीमती दीपमाला विजय कोचर सदस्य जनपद पंचायत पाटन, राधेलाल लोढ़ा समाजसेवी दुर्ग, थानमल जी ओस्तवाल हास्य कवि , हरख पारख शासकीय महाविद्यालय अध्यक्ष कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे । सुबह 8:30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी । इसके बाद 9:00 से रक्तदान शिविर शुभारंभ होगा। प्रातः 10:00 बजे प्रतिभा मंचन किया जाएगा ।

- April 3, 2025
महावीर जन्म कल्याण महोत्सव का आयोजन रानीतराई में 10 अप्रैल को, रक्तदान शिविर के साथ होगा विविध आयोजन
- by Balram Yadu