पाटन । ग्राम घुघवा(करसा) मे 15 जनवरी से नवदिवसीय राम नाम महामंत्र मानस जप महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भब्य आयोजन
पाटन ।कृष्ण किंकर मंगल मूर्ति मारुति यज्ञ सेवा सत्संग समिति एवं समस्त ग्रामवासीयो के तत्वाधान में 15 जनवरी 2023 से 22 जनवरी तक ग्राम घुघवा (करसा) मंगलमूर्ति श्री नारायण सरोवर ( हरबंधा बंधा) के पास घुघवा(करसा) नवदिवसीय राम नाम महामंत्र मानस जप महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भब्य आयोजन किया गया है। जिसमें 14जनवरी दिन शनिवार की सायं 4 बजे श्री हनुमान पूजन एवं सुंदर कांड का पाठ हुआ। आचार्य पवन द्विवेदी और अवधेश शर्मा ने बताया की 15 जनवरी 2023, कृष्ण सप्तमी शनिवार को प्रात: 9 बजे जल यात्रा एवं ग्रामदेवता निमंत्रण, मण्डप प्रवेश, वेदी पूजन, मध्यान्ह पश्चात् 3 बजे से संध्या 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा, सत्संग ।
16 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रातः 7.
बजे से 9 बजे तक बेदी पूजन प्रातः 9.30 बजे से 12 बजे तक जप महायज्ञ एवं आरती मध्यान्ह पश्चात् 2 बजे से संध्या 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होगी । यज्ञाचार्य आचार्य पं. पवन कुमार होंगे। रात्रिकालीन मानसगान होगा जिसमे भरत मिलाप प्रसंग 15.जनवरी से 17जनवरी तक होगा।
गजानन प्रसाद अवस्थी (पहंडोर वाले) उतई होंगे। पांच दिवसीय होगा। प्रातः 7. बजे से वेदी पूजन, हवन एवं पूर्णाहूति महाभंडारा ।श्रीमद भागवत कथा सत्संग समय : मध्यान्ह 2 बजे से संध्या 6 बजे तक 18 से 22 जनवरी 2023 तक दुष्यंत शर्मा का पंडवानी कार्यक्रम होगा। आज तैयारी लिया गया जिसमे आचार्य पवन द्वेवेदी, अवधेश शर्मा, सरपंच लोकेश साहू, नरेंद्र गौर, लखन लाल वर्मा, रमेश यादव, संतोष दास, योगी साहू, भगवानी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
60 लाख की लागत से बन रहा है विशाल भवन
श्री नारायण धाम क्षेत्र घूघवा में विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। बी एस पी द्वारा 60 लाख की लागत से यह भवन बनाया जा रहा है। इसके बन जाने से इस क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिल जायेगी। ग्रामीणों ने इसके लिए बी एस पी प्रबंधन का आभार भी जताया है।

यज्ञ स्थल पर बनेगा विशाल धर्म मंच
श्री नारायण धाम क्षेत्र घूघवा में व्यापक तैयारी की जा रहा है। यज्ञ स्थल पर अभी अस्थाई रूप से विशाल मंच का निर्माण किया गया है। वही ग्रामीणों ने बताया की मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से यज्ञ स्थल पर स्थाई रूप से धर्म मंच बनाने की मांग भी किया है। जिसका आश्वाशन भी दिया गया है।
श्री नारायण धाम नाम से होगा यज्ञ स्थल का
ग्रामीणों व यज्ञ के आयोजको ने बताया की यज्ञ स्थल का नाम
श्री नारायण धाम क्षेत्र नाम रखने ग्रामीणों ने प्रस्ताव पारित किया है। जिससे की इस जगह को प्रसिद्धि बढ़ रही है। इससे ग्रामीणों में हर्ष भी है।
नारायण सरोवर ( हरबन्धा बांध) में बन गया है घाट
घुघवा में सिंचाई विभाग द्वारा बांध का सौंदर्यीकरण। का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत नारायण सरोवर बांध में विशाल घाट का निर्माण किया गया है। जिससे की यज्ञ स्थल की खूबसूरती बढ़ गई है। यहां पर भक्तो को स्नान ध्यान करने में काफी आसानी होगी। इस जगह का सौंदर्यीकरण किया जा रहा हैं ।
जनसहयोग से बनेगा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर
घुघवा में स्वामी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा। यह निर्माण घुघवा तथा पाटन क्षेत्र के ग्रामीणों के जनसहयोग से होगा। जानकारी के मुताबिक सवा दो एकड़ क्षेत्र में स्वामी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण सवा करोड़ की लागत से किए जाने का प्रस्ताव भी लिया गया है।