पंडरिया। नगर के दुर्जाबन्द पारा निवासी महेंद्र श्रीवास्तव की धर्मपत्नी करुणा श्रीवास्तव (76)वर्ष का निधन मंगलवार को हो गया।उनका स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब था।उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर को नगर के मुक्तिधाम में किया गया।वे नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता के माता थी।अंतिम संस्कार में परिवारजनों के अलावा बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।

- January 22, 2025
महेंद्र श्रीवास्तव की धर्मपत्नी करुणा श्रीवास्तव का निधन, बड़ी संख्या में नगरवासी हुए शामिल
- by Jyoti Verma