राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक के ग्राम कुम्ही में संकुल स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम शुक्रवार को ग्राम कुम्ही में सम्पन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी पहुँचे। चन्द्रवंशी के आगमन पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता, ग्रामीण ,स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ततपश्चात माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। चन्द्रवंशी द्वारा सभी खेलो में प्रथम स्थान आने वाले को इनाम वितरण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले को भी पुरुष्कार दिया गया । उन्होंने अपने उदबोधन में छात्रों को जीवम में खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के महत्व को बताया।

कार्यक्रम में दिनेश कोसरिया जी(अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य),रामकुमार ठाकुर(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष)पदुमराज सिंह (सोसायटी अध्यक्ष),पुखराज चन्द्रवँशी (जनभागीदारी स्कूल अध्यक्ष),शत्रुघ्न चन्द्रवँशी (सेक्टर अध्यक्ष),अमित चन्द्रवँशी, राजू चन्द्रवँशी, ग्राम वासी, सरपंच ,पंच व स्कूली बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।