ग्राम पुतकी में अजय यादव के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए महेश चन्द्रवंशी

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवँशी की सक्रियता चर्चा का विषय बना हुआ है। महेश चन्द्रवँशी पंडरिया क्षेत्र अंर्तगत हर छोटे से बड़े कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दे रहे है । पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता हो या जिला एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी सभी के दुःख- सुख में हमेशा शामिल नजर आते है। इसी कड़ी में अजय यादव के घर दशगात्र की खबर सुन उनके घर पहुँच इस दुःख की घड़ी में शामिल होकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार के साथ मुलाकत की साथ ही गंगा पूजा में भी शामिल रहे। चन्द्रवंशी के साथ रामफल चन्द्रवँशी ,दौलत गिरी गोस्वामी , बाबा सिंह ठाकुर ,आदेश गिरी गोस्वामी,पांचों राज अध्यक्ष धनीराम यादव ,उपाध्यक्ष तिलक राम यादव ,पंडरिया राज अध्यक्ष समरू यादव ,मनोहर यादव प्रवक्ता पांचों राज, सूरज यादव मीडिया प्रभारी, गणेश यादव सरपँच महका, बद्री यादव बसनी,बल्लू यादव मारियाटोला,तामस्कर यादव रमतला, बिसेन यादव सचिव पंडरिया राज,बेदराम यादव,अनुज यादव देवान, देवचरण यादव, हनुमान यादव पलानसरी,केशरु यादव पुतकी, क्षेत्रीय कार्यकर्ता, ग्रामीण उपस्थित रहे ।