पंडरिया ब्लॉक के लाडंगपुर में मरार (पटेल) समाज के शाकम्भरी देवी जयंती समारोह में शामिल हुए महेश चंद्रवंशी

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक के ग्राम लाडंगपुर में मरार(पटेल) द्वारा समाज की आराध्य देवी माँ शाकम्भरी देवी की मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें आसपास के सभी गांवों के पटेल समाज के लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुवात माँ शाकम्भरी देवी मूर्ति पर पूजा अर्चना कर किया गया।जिसके पश्चात समाज के लोगो को संबोधित कर समाज के लोगों को एकजुट व जागरूक रहने की बात कही गई।अतरिक्त भवन निर्माण, नाली निर्माण,नवीन राशनकार्ड वितरण किया गया । कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी के साथ दिनेश कोसरिया अनुसूचित जातिविकास प्राधिकरण सदस्य, काशीनाथ ठाकुर जनपद सदस्य, सुभाष पूरी मंडी उपाध्यक्ष, सरपंच पंच ,रामकुमार ठाकुर, गौतम शर्मा,,डशेलाल पटेल,लेखराम पटेल,संतोष पटेल,गंगा राम पटेल,सालिक पटेल,नेतराम राम पटेल, बिसाल पटेल,बल्लू पटेल, ग्रामवासी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे ।