पूर्व मंत्री के अलावा ग्रामीणों को भाजपा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडु ने भी संबोधित किया। रायडु ने कहा कि वर्तमान विधायक विक्रम मंडावी ने जुडुम के दौर में आदिवासियों का किस हद तक शोषण किया, यह बात किसी से छिपी नहीं है। और अब विक्रम विधायक बन चुके हैं पुलिस का सहारा लेकर आदिवासियों को प्रताड़ित कर रहे हैं। प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तब हर समस्या का हल हो जाया करता था, लेकिन अब महीनों-महीनों तक ग्रामीण आंदोलन पर हैं लेकिन सरकार, विधायक, मंत्रियों को उनसे कोई वास्ता नहीं। रायडु ने कहा कि ग्राम सभा एक पावरफूल ईकाई है, इसलिए सरकार को, प्रशासन को, मंत्री को विधायक को उनके बीच पहुंचकर ग्राम सभा लगाकर उनकी समस्या सुनी जानी चाहिए, लेकिन यह सरकार ऐसा ना कर बंदूक की नोंक पर आदिवासियों का दमन कर रही है, जिसका भाजपा विरोध करती है और आदिवासियों के हक के लिए अब जमीन की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
