बड़ी दुर्घटना : कुम्हारी में अधूरे फ्लाईओवर में हुई दो बड़ी दुर्घटना…पति पत्नी की जान गई,कार चालक घायल

राकेश सोनकर

कुम्हारी। लगातार चार वर्षों से निर्माण किये जा रहे नेशनल हाईवे क्र.53 पर कल रात दो गंभीर सड़क दुघर्टना हो गई।जिसमें पति,पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं अन्य वाहन कार चालक घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात पति पत्नी एवं 12 वर्षीय बेटी को लेकर अपने मोपेड एक्सल क्र. CG04 NH5125 में सवार होकर ग्राम जंजगिरी कुम्हारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।वापस जाते वक्त उसे कुम्हारी में बन रहे अधूरे पुलिया नहीं देख पाने के कारण वे सीधे पुल से नीचे जा गिरे।जिससे पति और पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।एवं 12 वर्ष की बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई।

घटना के कुछ ही समय बाद जब पुलिस एक तरफ बैरियर लगाने में लगी थी तभी दूसरे तरफ टूटे डिवाइडर से एक और कार अर्धनिर्मित फ्लाईओवर के तरफ तेज गति से घुसी। फ्लाईओवर में गड्ढे के पास कोई भी स्टॉपर के अभाव में और फ्लाईओवर पूरी तरह से निर्मित जैसी दिखने के भ्रम में तेज गति से कार उसी स्थान पर गिरी। कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित, कार क्षतिग्रस्त। कानूनी कार्यवाही जारी।