प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS का हुआ तबादला, कुछ IAS अधिकारियो के प्रभार में हुआ फेर   बदल

रायपुर।मुख्य निर्वाचन आयुक्त सर्वेश्वर भूरे को बनाया गया राजनांदगांव कलेक्टर, संजय अग्रवाल बिलासपुर ,कुंदन कुमार मुंगेली के कलेक्टर होंगे। मयंक चतुर्वेदी को बनाया गया रायगढ़ कलेक्टर, आकाश छिकारा को मिला आरडीए का जिम्मा, दुर्ग एडीएम अरविंद एक्का का भी तबादला
बिलासपुर ,मुंगेली ,जांजगीर चांपा ,राजनंदगांव, बालोद, कोंडागांव, सारंगढ़ बिलाईगढ़, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, रायगढ़, खैरागढ़ छुईखदान गडंई के कलेक्टर का हुआ तबादला हुआ।