भिलाई 3। सिरसा गेट चौक भिलाई 3 में अभी अभी एक सड़क दुर्घटना हुई है।एक कंटेनर को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया। इस घटना में ट्रक का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वही ड्राइवर बाल बाल बचे है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

- April 9, 2025
सिरसा गेट भिलाई 3 चौक में बड़ी घटना, ट्रक ने कंटेनर को ठोका, ड्राइवर बाल बाल बचे
- by Jyoti Verma