आशीष दास
कोंडागांव/माकड़ी । जिले में बढ़ रही साइबर क्राइम सहित अन्य अपराधों की घटनाओं के प्रति ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के निर्देशानुसार माकड़ी पुलिस द्वारा दिनांक 07 दिसंबर को विकासखंड मकड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांटागांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे छात्र-छात्राओं शिक्षक गण एवं ग्रामीणों को साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी सोनसिंह सोरी ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध चरम पर है। आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इसे रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। सभी लोगों को यह समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े चालाक होते हैं। बड़े सोशल प्लेटफार्म को सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए।कार्यक्रम में आगे बाल मजदूर, शिक्षा के अधिकार ,अभिव्यक्ति एप्, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया एवं जागरूक किया गया तथा छात्र छात्राओं को मेहनत, लगन एवं रुचि लेकर पढ़ाई करने एवं फिजिकल फिट रहने प्रेरित किया।
