जशपुर। बगीचा में लंबे समय बाद जिले में मलेरिया के मरीज मिले हैं। 90 के दशक में जिले में, मलेरिया का प्रकोप काफी फैला रहता था। बगीचा के पत्ताकेला गांव अंतर्गत बांसटोंगरी में मलेरिया का प्रकोप, एक पहाड़ी कोरवा परिवार में पति-पत्नी समेत बच्चे में मलेरिया के लक्षण मिले हैं, जिन्हें बगीचा अस्पताल में भर्ती किया गया है। मरीजों को 2 दिनों से बुखार की शिकायत थी। मरीज बिफनी 21 वर्ष पति निरंजन व 2 साल का पुत्र जगमोहन मलेरिया से पीड़ित, बगीचा स्वास्थ्य अमले ने गांव में मलेरिया की जांच शुरू कर दी गई है।