ग्राम बदौरा में मलेरिया जांच कैम्प आयोजित किया गया, सभी का रिपोर्ट निगेटिव रहा

पंडरिया। ब्लाक के ग्राम बदौरा में गुरुवार को बीएमओ अनामिका पटेल के नेतृत्व में मलेरिया के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। उपस्वास्थ्य केंद्र मुनमुना के अंतर्गत आता है।जिसमें हाल ही में दो मलेरिया का सकरात्मक प्रकरण सामने आया था। इस स्थिति के समाधान हेतु, सत्वरित कार्रवाई करते हुए कई महत्वपूर्ण गतिविधि की गई।


ग्राम बदौरा में तत्काल कांटेक्ट सर्वे और रैपिड फिवर सर्वे (RFS), सोर्स रीडसकन सर्वें किया गया। इस सर्वे के माध्यम से प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की गई।इस ग्राम में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों की जांच की गई।बुधवार व गुरुवार को घर -घर जाकर कुल 112 लोगों का जांच किया गया।जिसमें सभी का मलेरिया जांच निगेटिव रहा।जिसका सुपरविजन डॉक्टर स्वप्निल सुनील साधु,सेक्टर सुपरवाइजर छत्रपाल लहरे,एमएलटी होरी लाल यादव के द्वारा किया गया।