उतई । ग्राम पंचायत पतोरा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 और केंद्र क्रमांक 6 में कुपोषित बच्चे, गर्भवती धात्री महिलाओं को मोरेगा बार और केंद्र के बच्चो को यूनीफार्म, जूता, मोजा का वितरण माहिला बाल विकास की तरफ से मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया। जिसमे सरपंच अंजीता साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमुना ठाकुर, तेस्वरी जोशी, सहायिका हेमलता चंदने, राजकुमारी, गायत्री ठाकुर, रामेस्वरी यादव, मालती देवांगन बच्चे और महिलाएं उपस्थित थे।