ममता ने गन्ने के खेत में जाकर जले हुए गन्ने खेत का अववलोकन किया, गन्ना खरीदने अधिकारी को निर्देशित किया

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत ग्राम रुसे ( मोहगांव ) में विगत दिनों लगभग 50 एकड़ गन्ने की फसलों में अज्ञात कारणों से आग लग गया था।जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी मिलने पर पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने रुसे पहुंचकर आगजनी हुए खेतों का निरिक्षण किया।पीड़ित किसानों से मिलकर फसल को तत्काल शुगर मिल में बेचने के लिए कारखाना प्रबंधन को निर्देशित किया। चन्द्राकर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कारखाने के एमडी से दूरभाष पर चर्चा कर पीड़ित किसानों को सप्ताह भर के भीतर गन्ना प्रदाय हेतु पर्ची काटने के लिए निर्देशित किया गया है।