मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव।आज बोराई शक्ति केन्द्र के केंद्र अंतर्गत ग्राम घुटकेल में बूथ क्रमांक 245 में प्रधानमंत्री के मन की बात का सीधा प्रसारण कार्यक्रम को देखने के लिए सिहावा विधानसभा के संगठन सह प्रभारी हलधर साहू जिला मंत्री श्रीमती प्रेमलता नागवंशी एवं बूथ अध्यक्ष संयोजक सह संयोजक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए इसी तारतम्य में शक्ति केन्द्र की बैठक भी आहूत किया गया जिसमें बूथ अध्यक्ष तुलसी यादव शत्रुघ्न नागवंशी दुर्योधन नेताम रामभाऊ ध्रुव जनपत सदस्य श्रीमती यामिनी ध्रुव गोरख नाथ साहू संतोष साहू पदुम निर्मलकर चैतराम कुंजाम संतोष कुमार साहू अंकालूराम पटेल बंशीलाल राजेश निर्मलकर मोहित राम साहू हरिश नेताम गजेन्द्र ठाकुर गायत्री ठाकुर छोटे लाल सलाम उपस्थित रहे प्रभारी महोदय ने सभी बूथों की जानकारी बूथ अध्यक्षो से ली और आने वाले समय में बूथ स्तर पर बैठक लेने को कहा मेरा बूथ सबसे मजबूत पर जानकारी दी।

- January 29, 2023
बोराई शक्ति में भाजपाइयों ने सुनी मन की बात,प्रभारियों ने ली शक्ति केंद्र की बैठक
- by Raju Verma