भरर के मानस चन्द्राकर ने बढ़ाया पाटन सहित दुर्ग जिले का मान, स्काउट-गाईड में मिला राज्यपाल पुरुस्कार….दुर्ग जिले से एक ही विद्यार्थी को मिला पुरुस्कार

पाटन।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरर के कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत छात्र मानस चंद्राकर ने स्काउट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त किया है।

11 जनवरी को भारत स्काउट और गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा राजभवन में हुए राज्य पुरुस्कार समारोह में महामहिम राज्यपाल के हाथों मानस चन्द्राकर को पुरुस्कार प्राप्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले से एक ही विद्यार्थी का राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयन हुआ।इस उपलब्धि पर शाला परिवार ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।