औंधी मे मानस गान एवं रामधुनी प्रतियोगिता 26 व 27 मार्च को, मुख्य अतिथि के रूप में चैतन्य बघेल होंगे शामिल

पाटन । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुउद्देशीय आयोजन समिति व ग्राम वासी औंधी के संयुक्त तत्वधान मे 26 व 27 मार्च 2022को कार्यक्रम आयोजित है । प्रथय दिवस के दीप प्रज्वलित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर .के.श्रीवास्तव जी (प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी), अध्यक्षता पुष्पलता ठाकुर जी (सरपंच ग्राम पंचायत औंधी), विशिष्ट अतिथि ने दीनेश टंडन जी (सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग शासन), विक्की यादव जी( उपसरपंच औंधी )के कर कमलो से होगा। द्वितीय दिवस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल जी (मुख्यमंत्री सुपुत्र एवं प्रतिनिधि) ,अध्यक्षता निर्मल कोसरे जी (महापौर नगर निगम भिलाई चरोदा व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण ),अति विशिष्ट अतिथि आशीष वर्मा जी (ओ.एस.डी. मुख्यमंत्री), रामबाई सिन्हा जी (अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन) होगे।बहुउद्देशीय आयोजन समिति एवं समस्त ग्राम वासी औंधी के सहयोग से दो विवसीय मानस गान समारोह एवं रामधुनी प्रतियोगिता अनवरत 23वां वर्ष यह आयोजन होने जा रहा है।