पाटन
बीजेभाठा में शनिवार को एक दिवसीय मानव संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें श्री राम भक्तों ने श्री राम कथा का रसपान किया वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नारद साहू अध्यक्ष भाजपा यूवा मोर्चा दक्षिण पाटन एवं कोषाध्यक्ष परिचेत्रिय साहू समाज बेलहरी,रवि सिन्हा जनपद सदस्य पाटन, महेततर वर्मा जिला अध्यक्ष मानस संघ दुर्ग,रामनाथ साहू सरपंच,संजू साहू लोकगायक, लेखनी वर्मा सरपंच करेला, नेतराम वर्मा, भारत साहू, बेनीराम साहू,लीना मानिकपुरी लोक गायिका इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे
