2,3,4 फरवरी को बहेगी मानसगंगा साथ ही 4 फरवरी को मंडई मेला एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग छत्तीसा,राजनांदगांव पूनम तिवारी कृत का होगा मंचन

सेलूद

सेलूद में त्रिदिवसीय सस्वर मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन 2 फरवरी रविवार से प्रारंभ हो रहा जो 2,3,4 फरवरी तक चलेगा साथ ही 4 फरवरी दिन मंगलवार को मंडाई मेला का आयोजन रखा गया है एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग छत्तीसा राजनांदगांव पूनम तिवारी कृत का मंचन किया जाएगा।