मंडई मिलन छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पहचान है…अशोक साहू, ओदरागहन में हुआ भव्य मंडई मिलन समारोह

रानीतराई।ग्राम ओदरागहन में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भव्य मंडई मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,नीलकंठ शुक्ला महामंत्री,भोज रघुवंशी सेक्टर प्रभारी,जिनेश जैन राजा सरपंच,होमेश साहू उपसरपंच शामिल हुए।
ग्रामीणों ने ग्राम के देवी देवता की पूजा,मड़ई में झूला का आनंद लिए।रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी मोर मयारू बेटा की शानदार प्रस्तुति हुई।
इस अवसर पर चंद्रहास साहू पूर्व सरपंच,लक्ष्मीनारायण गंजीर पूर्व अध्यक्ष सोसायटी,नरेंद्र हिरवानी अध्यक्ष स्थानीय साहू समाज,अशोक साहू,लक्ष्मीनारायण साहू, के पी साहू,चंद्रिका साहू,अनिल सिन्हा,गौरव सिन्हा,डीगेश साहू,हेमंत साहू,रतन सिन्हा,नारायण साहू,बोधन साहू,इतवारी साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।