राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक के वनांचल ग्राम कोदवागोड़ान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मरार पटेल समाज द्वारा मंडल स्तरीय शाकंभरी महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम एवम उल्लासपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। पटेल समाज द्वारा सामाजिक व्यवस्था के तहत बनाए गए कामठी मंडल में आने वाले क्षेत्र के ग्यारह ग्रामों के पटेल समाज द्वारा ग्राम कोदवा गोडान में रविवार को एक दिवसीय शाकंभरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया ! इस आयोजन में कामठी मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के सामाजिक जनों की सहभागिता और उपस्थिति रही !प्रातः 10 बजे से ही देवी के भजन पूजन के साथ ही विभिन्न प्रकार के शाक सब्जियों से बनाई गई देवी शाकंभरी की अनूठी और मनोहारी प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चारण एवम विधि विधान से स्थापित किया गया !इसके पश्चात भजन कीर्तन तथा जयकारे के साथ पूरे गांव में सजी धजी कन्याओं की विशाल कलश यात्रा निकाली गई! दोपहर बाद वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा बाहर से आए सामाजिक प्रमुखों और पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार रखे गए ! आयोजन स्थल पर ही सामाजिक भोज एवम भंडारे की भी व्यवस्था रखी गई थी !इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान सिंह पटेल अध्यक्ष कृषक कल्याण बोर्ड कबीरधाम थे।वहीं अध्यक्षता हरी पटेल सदस्य,शाकंभरी बोर्ड छ ग शासन ने की !इस अवसर पर मुख्य रूप से सीताराम पटेल,अमरनाथ पटेल ग्राम पाढ़ी, बखरु पटेल ,दिलीप पटेल,गंगादीन ग्राम कोदवा गोडान, सरवन पटेल,जोगीराम,सुरेश व तिहारी पटेल ग्राम कामठी,पलटन पटेल ग्राम सोमनापुर नया,दिलीप पटेल लालपुर,एवम रामचंद्र पटेल लारंगपुर सहित सैकड़ों की संख्या में मरार समाज तथा अन्य समाज के लोगों की उपस्थिति रही। संध्या 7 बजे आरती तथा रात्रि आठ बजे से आज सोमवार सुबह 5 बजे तक देवी जस गायन का कार्यक्रम हुआ।