राजकुमार सिंह ठाकुर
पण्डरिया । ब्लाक अंतर्गत पण्डरिया थानांतर्गत ग्राम दुल्लापुर बाजार में गत 3 जनवरी की रात एक अधेड़ ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुल्लापुर बाजार के उपसरपंच थानू साहू के पिता नर्मदा साहू उम्र 55 वर्ष ने 3-4 जनवरी की दरम्यानी रात में अज्ञात कारणों से स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पिछवाड़े स्थित बबूल के झाड़ में फाँसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। दूसरे दिन सुबह कुछ ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने पर घटना की जानकारी हुई और परिजनों ने इसकी सूचना पंडरिया थाने में दी !सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करते हुए मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही की गई ! शव परीक्षण के बाद मृतक का शरीर परिजनों को सौंप दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मृतक नर्मदा साहू दुल्लापुर गाँव के सम्मानित ग्रामीण होने के अलावा परिक्षेत्रीय साहू समाज के मंडल अध्यक्ष भी थे !
बड़े बेटे पर हुई कार्यवाही से था मानसिक तनाव:
बताया जाता है कि उनके दो बेटे हैं और बड़ा बेटा सोनू साहू ग्राम पंचायत दुल्लापुर बाजार का उपसरपंच निर्वाचित हुआ था, जिसे ग्राम पंचायत सम्बन्धी मामलों में अनियमितता के चलते गत वर्ष पदच्युत कर दिया गया था ! ग्राम पंचायत के पद से बर्खास्तगी के अलावा कुछ माह पहले सोनू साहू के खिलाफ पंडरिया थाने में महिला प्रताड़ना और एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ था। जिसके चलते सोनू साहू अभी तक फरार है ! ऐसा माना जाता है कि साहू समाज के प्रतिष्ठित पद पर बैठे नर्मदा साहू को अपने पुत्र के खिलाफ पुलिस में गम्भीर मामला दर्ज होने और बेटे की फरारी से काफी सदमा लगा और वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे ।
लोगों का अनुमान है कि सम्भवतः अत्यधिक मानसिक दबाव के चलते ही नर्मदा साहू ने आत्महत्या की होगी ।