बलौदाबाजार। तहसील तिल्दा के ग्राम सरारीडीह के निवासी पुनित राम वर्मा जो माध्यम वर्गी परिवार होने के साथ साथ अपने स्तर से सामाजिक कार्यकर्ता है ,उनके सुपुत्र मनीष कुमार वर्मा जो इंजीनियरिंग संस्थान आई आई टी मद्रास में MS( research) में चयनित हुआ है, जो आगे वैज्ञानिक बनने रास्ता पूरा करेगा । शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद गेट की परीक्षा भी दो बार पास किया है। उसके पश्चात् आईआईटी मद्रास में लिखित और साक्षात्कार परीक्षा पास करके आज भारत के सबसे बड़े इंजीनियरिंग संस्थान आई आई टी मद्रास में MS( research) में चयनित हुआ हैं। मनीष कुमार वर्मा जो की बचपन से ही विज्ञान और वैज्ञानिक के क्षेत्र में विशेष रुचि हैं।वैज्ञानिक बनने के लिए उसने पहला और महत्वपूर्ण पड़ाव पास कर लिया। इस कोर्स के पश्चात उसके वैज्ञानिक बनने का रास्ता खुल जाएगा । इस उपलब्धि के लिए मनीष कुमार वर्मा ने अपने माता पिता गुरु अपने परिवार के साथ समस्त शिक्षक और जो बड़ो ने उनके लिए आशीर्वाद हमेशा प्रदान करते आए उनको श्रेय दिया हैं। साथ ही उसके माता पिता बताते है कि आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत ना होते हुए भी अपने लगातार अथक परिश्रम से इस लक्ष्य को हासिल किया।इस उपलब्धि के लिए हम बहुत गौरांवित महसूस कर रहे है। और उन सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिसने पढाई के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

- June 5, 2024