राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । छत्तीसगढ़ शासन खेल कल्याण विभाग द्वारा राजीव युवा मितान क्लब का कबीर धाम जिले में मनीष शर्मा को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है मनीष शर्मा लंबे समय से युवा कांग्रेस की राजीनीति में सक्रिय है।प्रदेश के कदावर मंत्री अकबर भाई के करीबी भी माने जाते है उनकी युवाओं में अच्छी पकड़ है, इस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मनीष शर्मा को कवर्धा जिले का समन्वयक बनाया गया है। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मंशानुरूप राजीव युवा मितान क्लब का उद्देश्य पंचायत में युवाओ की सामाजिक व संस्कृति व खेल को आगे बढ़ने का के लिए किया गया।जिला समन्वयक बनने पर मनीष शर्मा ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल कवर्धा विधायक व मंत्री अकबर,पंडरिया विधायक ममता चंद्रकार ,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ,ज़िला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ,पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल के प्रति आभार व्यक्ति किया। साथ ही नई जिम्मेदारी को पूरे ईमानदारी के साथ पूरा करने की बात कही।जिला समन्वयक बने पर कवर्धा से तुकाराम चंद्रवंसी जिला सदस्य, नगर पंचायत पिपरिया महेंद्र कुम्भकार ,युवा नेता बिलाल खान, विकास केशरी, नीरज चंद्रवंशी ,पंडरिया विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा, घनश्याम साहू, दिनेश कोसरिया ,गौतम शर्मा ,सुभाष पूरी गोस्वामी, ललित धुर्वे ,साधु कोठारी, डोमन मरकाम ,अतुल बारगाह ,हरेन्द्र चंद्रकार, रोमी सलूजा कुंडा , अकबर खान ,खोवराम भास्कर, चंद्रभान टंडन ,विकास देवांगन, रवि मानिकपुरी, शैलेंद्र गुप्ता, वैभव ठाकुर ने हर्ष व्यक्त की है।
