रिपोर्टर, गुलाब यादव
जशपुर। कलेक्टर के साथ मनोज राम विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा के तीरंदाजी के छात्र मनोज कुमार राम का नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इनके चयन पर जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बधाई दी। एक दिवसीय मिनी राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता को आयोजन 25 दिसंबर को रायपुर के आउटडोर स्टेडियम में हुआ था।

इसमें पूरे राज्य से 20 जिलों के 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें जशपुर के मनोज कुमार राम ने अंडर-14 वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए छत्तीसगढ़ तीरंदाजी टीम में अपना स्थान बनाया। अब जशपुर जिले का विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बालक छग का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है।
मनोज जशपुर तीरंदाजी केंद्र में ले रहे प्रशिक्षण
तीरंदाजी केंद्र के कोच राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि दुलदुला विकासखंड के मकरीबंधा निवासी 12 वर्षीय मनोज तीरंदाजी खेल अकादमी जशपुर में रहकर खेल का नियमित अभ्यास कर रहे हैं और स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर में कक्षा 7वीं में पढ़ाई करते हैं।