महामाया मंदिर फरसिया में मनोकामना ज्योति प्रजवल्लित किया गया

मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव।विकाशखंड नगरी मुख्यालय से पूर्व दिशा में बसा,पतित पावनी, पाप मोचनी, सरस सलिला,चित्रोतपल्ला गंगा महानदी का उद्गम स्थल एवं महानंद बाबा की तपोस्थली माँ महामायाँ मंदिर फरसियाँ में भी विगत वषोँ की भांति, माँ महामाई सेवा समिति 16 पाली फरसियां के द्वारा इस वर्ष भी (बासन्ती) चैत नवरात्रि पर्व में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया है।

समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल ध्रुव,उपाध्यक्ष सोमनाथ सोम, गजानंद कश्यप,महासचिव नीरज सोन,सचिव राधेलाल ध्रुव,कोषाध्यक्ष हरचंद साहू अमाली, प्रेरणा श्रोत तुलाराम ध्रुव,रेखाराम साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, अरूण प्रजापति सचिव, ताराचंद साहू उपाध्यक्ष ने बताया कि इस वषँ श्रद्धालु जनों के द्वारा ग्राम टेंगना,सामतरा,बोड़रा,भोथली,पथराझोरकी,नयापारा,निराँबेडा़,चंदनबाहरा,घोरागांव,संबलपुर,गोरेगाँव एवं अन्य दूर दराज के श्रद्धालु जनो के द्वारा तेल ज्योति 165,व घी के 23 दीप जलाया गया है। गजानंद सोन ने बताया कि इस वषँ 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक चैत्र नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा जिसमें प्रथम दिवस ज्योति कलश स्थापना 26 मार्च 2023 को पंचमी पूजन 29 मार्च को अष्टमी हवन पूर्णाहुति एवं नौ कन्या भोज व 30 मार्च 2023 को कलस विसर्जन एवं विदाई होगा।ज्योति पर्व में भोजन दाताओ में प्रथम दिवस स्वर्गीय मोहनलाल साहू नगरी कि स्मृति में खेमेंन्द्र कुमार साहू व परिवार द्वारा,द्वितीय दिवस स्वर्गीय राजेंद्र सोन की स्मृति में पुत्र घनश्याम सोन के द्वारा,तृतीय दिवस स्कूल पारा एवं मिलपारा बोर्डरा द्वारा, चतुर्थ दिवस स्वगीँय रामाधीन साहू की स्मृति में पुत्र रेवाराम साहू पुत्रवधू सुनीता बाई भोथली द्वारा,पंचम दिवस अश्वनी सार्वां गोरेगांव के द्वारा,षष्टम दिवस स्वर्गीय भूषण लाल एवं श्रीमती गैंदी बाई की स्मृति में पुत्र अंशुल कश्यप द्वारा,सप्तम दिवस राधाबाई पुत्र ओमप्रकाश देव संबलपुर द्वारा एवं अष्टमी पूर्णाहुति के दिन खिलानंद यदुराज गोरेगांव के द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। पंडित नील कमल शर्मा महाकालेश्वर धाम छिपली,मंदिर पुजारी कन्हाई राम ध्रुव,कमलेश ध्रुव,दुष्यंत शाडिल,शिवनाथ पटेल शंकर शांडिल के द्वारा प्रतिदिन पूजा अर्चना किया जा रहा है।टिकेश समुंद,हुलास चिण्डा, खुमेश यादव,चंद्रहास यादव, दूधवन सलाम,यशवंत,अशोक ध्रुव, चेतन नाग,केसनाथ पुजारी, दीनदयाल ग्वाले,टिकेश ध्रुव, हीराराम ध्रुव,पुनीत ध्रुव,जोहान ध्रुव,खेमसिंह चुनाप,घनश्याम ध्रुव,प्रेम लाल कश्यप,धनेन्द्र नागवंशी एवं रज्जूराम ध्रुव समिति के सक्रिय सदस्य हैं जिनके द्वारा प्रतिदिन पूजा अर्चना का कार्य एवं ज्योति सुरक्षा का कार्य किया जा रहा है। समस्त दर्शनार्थियों एवं सेवा मंडलियों का स्वागत एवं जलपान महामाई समिति एवं हिंदू संगठन फरसियाँ के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है,इस पर्व को सफल बनाने में 16 पाली के समस्त ग्राम वरिष्ठ नागरिक,ग्रीन आर्मी,स्व सहायता समूह एवं युवाओं का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है।समिति के द्वारा शांन्ति पूर्ण,सौहादँपूर्ण संपन्न कराने हेतु लोगों से अपील किया गया है