मनप्रीत कौर ने सिपकोना का मान बढ़ाया


पाटन ।सिपकोना के कक्षा 10 वीं के छात्रा मनप्रीत कौर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा मनप्रीत कौर ने कक्षा 10 में 94% अंको के साथ कीर्तिमान स्थापित किया जो की बहुत ही सराहनीय  है मनप्रीत कौर को शिक्षाविद एवं उपसरपंच श्री संतोष कुम्भकार एवं जनपद प्रतिनिधि श्री विष्णु निषाद ने उनके घर पहुँच कर  इस उपलब्धी पर मिठाई खिलाकर  बधाई दिये मनप्रीत कौर आगे कामर्स लेकर  CA बनना चाहती हैं I जनप्रतिनिधियों नें  उतीर्ण होने वाले सभी छात्र -छात्राओं को बधाई दिये I