बटरेल में मनरेगा मजदूरों में बढ़ रहा है आक्रोश, मेट पर लगाए मनमानी का आरोप, सभी मेट को हटाने की मांग, देखिए यह वीडियो क्या कहते है मजदूर

कल्याणी साहू

पाटन ।।विधानसभा के ग्राम पंचायत बटरेल में मजदूर सभी मेट के रवैया से हो रहे परेशान।।
मजदूरों ने रोजगार सहायक और मेटो को हटाने की कर रहे हैं मांग।।

सीजी मितान की अपनी समस्या बताते मजदूर


मेटो की मनमानी और अभद्र व्यवहार से मजदूर परेशान होकर मीडिया के सामने लगाई गुहार।
बटरेल में कुछ मेट ने ग्रामीणों को उनकी मजदूरी ₹50 बताकर उन्हें डराते हैं ।

सीजी मितान की अपनी समस्या बताते मजदूर


मजदूरों का कहना है कि जब हमारी मजदूरी ₹204 सरकार से आता है। तो बाकी पैसा किसके खाता मे जायेगा।
यहाँ तक मेटो को इतनी छुट मिल गई है की उन लोंग जनता को काम बंद करा देने का धमकी देते है।
वही मजदूरों का यह भी कहना है कि रोजगार सहायक रोज अपनी उपस्थिति नहीं देते हैं मेटो के भरोसे काम चल रहा है।
वही मेट लोंग अपनी मनमानी कर मजदूरों को परेशान कर रहे हैं।

सीजी मितान की अपनी समस्या बताते मजदूर
सीजी मितान की अपनी समस्या बताते मजदूर
सीजी मितान की अपनी समस्या बताते मजदूर