जनपद पंचायत बेरला क्षेत्र क्रमांक 24 से मानसिंह वर्मा बने जनपद पंचायत सदस्य

बेमेतरा,बेरला। जनपद पंचायत बेरला के क्षेत्र क्रमांक 24 जिसमें गुधेली कोहड़िया बोहारडीह खंघारपाट गाड़ामोर एवं सिंगारडीह शामिल है। जहां जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें मानसिंह वर्मा क़ो कुल 2080 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकतम प्रत्याशी रहे ग्राम पंचायत गाड़ामोर पूर्व सरपंच दीगंबर सिंह परगनिहा क़ो कुल 1208 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार मानसिंह वर्मा ने कुल 874 मतों से जीत दर्ज की।

मानसिंह वर्मा पूर्व में भी लगातार 2 पंचवर्षीय जनपद सदस्य रह चुके हैं जबकि एक पंचवर्षीय सभापति एवं जनपद उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं तो वहीं उनकी पत्नी लता वर्मा भी जनपद सदस्य रह चुकी हैं । जीत के इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का लगातार ताँता लगा रहा तो वहीं समर्थकों ने विजय जुलुस निकालकर हर्ष व्यक्त किया। क्षेत्र वासियों क़ो नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मानसिंह वर्मा से विभिन्न विकास कार्य करने की उम्मीद है जिसे उन्होंने पूरा करने का विश्वास दिलाया है।