हवा में उड़ा खाद गोदाम का शेड,भवन का अभी लोकार्पण भी नही हुआ

पंडरिया-नगर से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मोहतरा में नव निर्मित खाद्य गोदाम भवन का शेड विगत दिवस हवा में उड़ गया।खाद्य गोदाम का निर्माण करीब 26 लाख की लागत से अभी-अभी पूर्ण हुआ था।अभी इस भवन का उद्घाटन भी नहीं हुआ है,पूरा छत हवा में उड़ गया।इस भवन की मजबूती के आंकलन किया जा सकता है।