मनवा कुर्मी समाज का चुनाव आज सुबह 8 बजे से मतदान प्रारम्भ

बेमेतरा,बेरला,भिंभौरी

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष एवं धमधा राज के राज प्रधान का निर्वाचन लोकसभा एवं विधानसभा की तर्ज पर लोकतांत्रिक प्रणाली से 20 अक्टूबर दिन रविवार को होने जा रहा है। मतदान का समय प्रातः 8:00 बजे से 3:00 तक रहेगा। निर्वाचन प्रणाली में निष्पक्षता व पारदर्शिता हेतु कुल 60 बूथ बनाया गया है। जो कि 10 परिक्षेत्र के अंतर्गत है। प्रत्येक बूथ के पीठासीन अधिकारी उसी गांव के न होकर अन्य गांव से होंगे आबंटित केंद्र में उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। धमधा राज में कुल 7875 मतदाता हैं तो वहीं सम्पूर्ण प्रदेश में 142723 मतदाता हैं जो 672 बूथों पर मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।

केंद्रीय अध्यक्ष हेतु कुल 6 प्रत्याशी जिनमे अजित मढ़रिया (बजरंगी), चंद्रशेखर परगनिहा, दशरथ वर्मा, खोड़स कश्यप, सरोज चंद्रवंशी, उमाकांत वर्मा का नाम शामिल है जबकि धमधा राज प्रधान पद हेतु कुल दो प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमे लक्ष्मीलता वर्मा एवं सत्यभामा परगनिहा का नाम शामिल हैं निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु धमधा राज से तुकाराम वर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया हैं तथा केंद्र की ओर से सहायक निर्वाचन प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

धमधा राज में कुल 60 गांव के बूथों के आलावा एक मुख्य निर्वाचन विभाग कार्यालय बनाया गया है

निर्वाचन के संबंध में तुकाराम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण धमधा राज में 60 ग्राम है जिसको 10 सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर प्रभारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। क्षेत्र प्रभारियों के माध्यम से चुनाव सामग्री का वितरण किया गया है। मनवा कुर्मी मांगलिक भवन ग्राम पिरदा को निर्वाचन कार्यालय व संग्रहण वितरण केंद्र बनाया गया है। समस्त पीठासीन अधिकारी 3:00 बजे मतदान समापन के पश्चात मतदान केंद्र में ही मतगणना करेंगे व मतगणना की सूची कार्यालय तक संप्रेषित करेंगे। अगले दिन 21 अक्टूबर को केंद्र के द्वारा परिणाम की घोषणा की जाएगी तथा नरदहा कुर्मी भवन में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न होगा।