मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय अध्यक्ष चुनाव : बठेना में बालिकाओं ने सम्हाली चुनाव की जिम्मेदारी

पाटन।छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन लोकसभा एवं विधानसभा की तर्ज पर लोकतांत्रिक प्रणाली से आज सुबह से हो रहा है। मतदान का समय प्रातः 8:00 बजे से 3:00 तक रहेगा।

ग्राम बठेना में रोहणी बाई परगनिहा समूह की बालिकाओं ने चुनाव की जिम्मेदारी सम्हाली हुई हैंऔर निर्वाचन कार्य संम्पन्न करा रही हैं। पाटन राज में निर्वाचन प्रणाली में निष्पक्षता व पारदर्शिता हेतु कुल 58 बूथ बनाया गया है। प्रत्येक बूथ के पीठासीन अधिकारी व निर्वाचन अधिकारी ग्राम प्रमुख व सहयोगी के साथ पाटन राज के सभी बूथों मे मतदान कराया जा रहा है पाटन राज मे कुल 10020 मतदाता हैं तो वहीं सम्पूर्ण प्रदेश में 142723 मतदाता हैं जो 672 बूथों पर मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।

रोहिणी बाई परगनिहा बालिका समूह की अध्यक्ष सहित पधाधिकारियो ने ग्राम बठेना में सम्हाली निर्वाचन की जिम्मेदारी
ग्राम बठेना बूथ क्रमांक 29 में
पीठासीन अधिकारी – पल्लवी वर्मा
मतदान अधिकारी क्रमांक 1 – ज्योति वर्मा
मतदान अधिकारी क्रमांक 2 – रोशनी वर्मा

मतदान अधिकारी क्रमांक 3 – भावना वर्मा
सहायिका – भूमिका वर्मा, हिना बन्छोर् ने
ग्राम प्रमुख काजल वर्मा की नेतृत्व में चुनाव संम्पन्न करा रही हैं।