रानिताराई। छतीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज की पाटन राज में 10और 11मार्च को पाटन नगर पंचायत में होने वाले 77 वा महाधिवेशन की तैयारी के संबंध में युवा कार्यकारिणी का बैठक रख कार्यक्रम को सफल बनाने युवाओं की जिम्मेदारी तय की गई युवा अध्यक्ष युगल किशोर आडिल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष हमारे राज में समाज का महाधिवेशन होना है पूरे प्रदेश से समाज के लोग आयेगे ऐसे में हम युवाओं को जिम्मेदारी बढ़ जाती है अधिवेशन में किसी तरह की असुविधा ना हो इसका विशेष ख्याल रखना है साथ ही समाज के युवक और युवतियों की भागीदारी बड़ानी है।

अध्यक्ष ने समाज में होने वाले गतिविधियों की बारीकी से जानकारी देते हुए कहा कि 10 मार्च को सुबह 7 बजे जगन्नाथ मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी और नगर भ्रमण करते हुए सभा स्थल पहुंचेगी कलश यात्रा में बढ़ चढ़ कर युवा भाग ले इसके लिए सभी गांव में युवक युवतियो का मीटिंग ले कर रूपरेखा तय करे साथ ही भोजन व्यवस्था में किसी भी स्वजातीय और बाहर से आए अतिथियों को किसी भी तरह की अव्यस्था ना हो उसके लिए युवाओं की टीम बनाकर जिम्मेदारी देने की बात कही सभी गांव से जिम्मेदार युवक युवतीयो का नाम चयन कर आगामी 5 मार्च को होने वाले समाजिक बैठक में सूचित करने निर्देश दिया गया युवाध्यक्ष युगल किशोर आडिल ने कहा की हम युवाओं के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है हमे जी जान से इस महाधिवेशन को सफल बनाने मेहनत करना है आडिल ने युवाओं से विचार विमर्श कर 11मार्च को रक्त दान शिविर आयोजित करने निर्णय लिया बैठक में राकेश आडिल आशीष बंछोर जवाहर वर्मा विपिन बंछोर काजल वर्मा ज्योति वर्मा संतोष वर्मा सुनील वर्मा टोकेंद वर्मा धीरेंद वर्मा कोमल वर्मा रिंकू वर्मा बृजेश वर्मा रामचरण वर्मा शेखर वर्मा उदय वर्मा अमित वर्मा आशीष वर्मा के अलावा युवा वर्ग उपस्थित थे।
