छत्तीसगढ़ ड्राईवर महा संगठन शाखा ऑल ड्राईवर एसोसिएशन जिला दुर्ग की बैठक में  लिए अनेक निर्णय


पाटन।।छत्तीसगढ़ ड्राईवर महा संगठन शाखा ऑल ड्राईवर एसोसिएशन जिला दुर्ग स्थित जिला कार्यालय में बैठक रखा गया था जिसमें समस्त पदा धिकारी गण वा सभी सारथी भाइयों के उपस्थिति में मुख्य रूप से संभाग प्रभारी नागराज साहु के द्वारा सभी ड्राईवर भाईयों को आई डी वर्दी पहन कर वाहन चलाने यातायत दुरुस्त कराने एवं 1 सितंबर ड्राईवर दिवस मनाया जायेगा साथ ही 25 अक्टूबर को स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन की चर्चा किया गया जिसको लेकर समस्त सारथी भाइयों के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया 1 सितम्बर को सभी ड्राईवर दिवस मनाया जायेगा जिसमे सभी सारथी भाइयों को काम पर न जाने का निर्देश दिया गया साथ ही 1 अक्तूबर को सरकार हमारी मागों को पूरी नहीं करती है तो 25 अक्तूबर को स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन शुरू करने की जिम्मेदारी सभी सारथी भाइयों को सक्त निर्देश दिया गया
(१) छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी
(२) छत्तीसगढ़ में ड्राईवर वेलफेयर बोर्ड
(३) छत्तीसगढ़ में ड्राईवर सुरक्षा कानून
इन तीन मागों पर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा कोई पहल नहीं करेगी तो ड्राईवर समाज स्वतः स्टेयरिंग छोड़ दिया जाएगा मीटिंग में सामिल हुए नागराज साहु सम्भाग प्रभारी, दुर्ग जिला अध्यक्ष भारत यादव , जिला संगठन मंत्री राजेश जांगड़े, जिला संरक्षण प्रभारी रहीपाल साहु, जिला कार्यकरिणी सदस्य मनोज निर्मालकर, यातायत व्यस्था समिति सत्रुघ्न धनकर, कुशल, श्याम, गोपेन्द्र , माइकल, अन्य पदा धिकारी गण एवं अन्य सारथी भाई सामिल हुए।