आशीष दास
कोंडागांव/विश्रामपुरी । तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ की जिलास्तर की बैठक का आयोजन ग्राम धनोरा में सम्पन्न हुआ, जहां जिले के सभी मानस मंच के आयोजक और पदाधिकारी भाग लिए। बैठक में लिए निर्णय अनुसार मार्च माह में होने वाली परीक्षा के कारण आगामी अप्रेल माह के प्रथम सप्ताह में ईरागांव, बड़ेखोली और आमाबेड़ा, द्वितीय सप्ताह में तेंदुभाटा, धनोरा तृतीय सप्ताह में कोरगांव, गौरगांव, माकड़ी और धामनपुरी में एकल मंच का आयोजन होगा जिनकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इस क्रम में तुलसी मानस प्रतिस्थान केसकाल पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया जिस अनुसार अध्यक्ष रमेश पोया, संरक्षक रोहित पटेल अड़ेगा, घनश्याम सिह नाग बहीगांव, ललित पोया, शिव ठाकुर, बीआर साहू, एनएल नाग धनोरा आदि, उपाध्यक्ष श्रवन दीपक धनोरा, शिव साग़र पांडे, सचिव अमृत लाल पांडे, कोषाध्यक्ष जोहन लाल जैन, सह सचिव रोहित पटेल, कार्यकारिणी सदस्य जेआर नाग प्राचार्य केशकाल, संजय प्रधान पलोरा, चिंताराम नाग सीलाटी, उमेश यादव धनोरा, संजय पांडे सिकागांव, सूलेनद नेगी ईरागांव आदि सर्वसम्मति से चुने गए। इस बैठक में दो प्रस्ताव लिए गए प्रथम जहां पर आयोजन होगा 50 प्रतिशत स्थानीय मण्डली और 50 प्रतिशत राज्य स्तर की मंडलियों को शामिल किया जाएगा और भीतरगांव में मानस मण्डली के माध्यम से समय समय पर संगोष्ठी आयोजित धर्म और राम कथा का प्रचार करेंगे।

इस अवसर पर क्रम से रमेश पोया, बलराम बड़बसीया ने आयोजन के धन्यवाद दिया जेआर नाग प्राचार्य ने बच्चों को संस्कार देने की बात कही, राजेश गन्धर्व ने भीतर गांव में राम कथा की आवश्यकता पर बल दिया। श्रवण दीपक ने प्रति वर्ष आयोजन किए जाने पर आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। गुप्तेश्वर बघेल जिलाध्यक्ष ने रामायण आयोजन के साथ-साथ हर धार्मिक पर्व को मनाये जाने की अपील की और बताया की प्रतिष्ठान में केवल राम कथा से ही जुड़े हुए लोग नहीं बल्कि अलग प्रतिभा के भी लोग है जैसे हमारे पास राष्ट्रीय मंच पर कविता प्रस्तुत कर चुके विशवनाथ देवागन है… आगे उद्बोधन में विश्व नाथ देवागन ने प्रतिष्ठान से जुड़ना और मानस के माध्यम से राष्ट्रीय मंच तक पहुचने की बात कही…तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेस सलाहकार लोकेश गायकवाड़ ने स्व महेश बघेल जी को याद कर केस काल से दंतेवाड़ा तक मानस मंच आयोजित करने की उपलब्धि पर प्रकाश डाला.. मानस से जुड़कर रहने से ही आज हमारे कांकेर जिले में मानस की प्रथम ज्योति जलाने वाले श्री मोहन मंडावी जी सासंद बन गए य़ह हमारे लिए बड़े ही गौरव का विषय हैं , धर्म के प्रति लोगों के मन में विश्वास जगाने की जरूरत हैं हमे गौमाता की सेवा करनी है और कहा कि महा शिवरात्रि का आयोजन हमे बड़े जोर शोर से करना हैं। बैठक में सभी पदाधिकारियों के साथ रूप नारायण जैन, सराध समरथ, नरेंद्र नेताम, विदेश मानिक पूरी ,कमलेश पटेल, राम चंद प्रधान, ड़ी आर नाग, हीरा लाल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर नए पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवीनअग्निहोत्री जिला पदाधिकारी ने किया और मोतीलाल राठौर धामनपुरी द्वारा आभार प्रकट किया गया।