दिल्ली । अग्निपथ योजना के खिलाफ कई संगठनों ने आज यानि 20 जून सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है। बीते कई दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों के चलते बिहार, उत्तर प्रदेश में खासी सतर्कता बरती जा रही है। वहीं, रविवार को तीनों सेनाओं ने योजना की वापसी से इनकार कर दिया है। साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है।
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के सामने आज पेश होना है। अपने नेता से पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आज भी बड़े स्तर पर देशभर में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

अग्निपथ को लेकर जंतर मंतर पर आज विरोध प्रदर्शन होगा। खबर है कि नई दिल्ली इलाक में कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अन्य राज्यों से प्रदर्शनकारियों के आने का अंदेशा जताया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।
केंद्र की ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ विरोध जारी है, कई राज्य सरकारों और स्थानीय अधिकारियों ने प्रस्तावित भारत बंद से एक दिन पहले रविवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए। कथित तौर पर विवादास्पद नीति के विरोध में कुछ संगठनों ने सोमवार को भारत बंद बुलाया है। इसके मद्देनजर राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह दोहराते हुए कि जिले में धारा 144 पहले से ही लागू है, गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने चेतावनी दी कि कानून का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
सोमवार को भारत बंद के आह्वान के बीच रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) अलर्ट मोड पर हैं। खबर है कि RPF के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी यूनिट्स को दंगाइयों के साथ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस से मोबाइल फोन, सीसीटीवी के जरिए डिजिटल सबूत जुटाने के लिए कहा गया है।